Azamgarh

Apr 20 2024, 20:12

*आजमगढ़::संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज के पल्हना मंडल में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने संविधान के निर्माता बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम के रूप में मना रही है। बाबा साहब ने जो काम अधूरा छोड़ा था उसको हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है।जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर दलित समाज के लिए काम किया हो चाहे वह राशन हो, शौचालय हो या फिर किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों काम हो वह सब मिला है।पहले की सरकारों ने जीतने भी योजनाओ को चलाया वह सिर्फ कागजों में रह गई किसी भी गरीब को उसका लाभ नही मिला।बाबा साहब के अधूरे काम को किसी ने पूरा किया है तो वह नरेंद्र मोदी ने किया है।बाबा साहब जिस जाति से आते थे,उस समाज को उन दिनों समाज में अछूत माना जाता था।ऐसे में उन्होंने भेदभावपूर्ण और उपेक्षा भरे व्यवहार का सामना किया।इसके बाद उन्होंने पूरा जीवन दलितों, शोषितो और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। दलितों के मसीहा अम्बेडकर महान चिंतक समाज सुधारक,न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे। बाबा साहब के विचारो को उनकी प्रगतिशील सोच को आगे बढ़ाने का काम अगर कोई करेगा तो वह समाज का युवा ही करेगा।

इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लालगंज की सांसद संगीता आजाद,पूर्व सांसद नीलम सोनकर,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद,ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू,मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह,दिनेश सिंह,केशव सिंह आदि उपस्थित रहें।

Azamgarh

Apr 20 2024, 20:12

*राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के बूढनपुर नगर पंचायत मे राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024,25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस के बी एम इंटर कालेज दिलदार नगर गाजीपुर में किया गया था। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में सिद्धि सिंह, को गोल्ड मेडल, शिवासी भारती को सिल्वर, आर एन गुप्ता, अभिनय गुप्ता इशांत, मनीष रजनीश निषाद को गोल्ड मेडल देकर, व रजनीश निषाद, को सिल्वर लकी को ब्रोंज देकर सम्मानित किया गया।आजमगढ़ के किक बॉक्सिंग जिला सचिव राम प्रवेश ने बताया कि आजमगढ़ जिले के बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया। जिसमे 5 बच्चों का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। खेल कूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेल कूद मे अपार संभावनाएं होती है। इस मौके पर अभिभावक लोगों द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रवि किरण सिंह, उपेंद्र राम, मुन्ना गुप्ता महेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 19 2024, 20:36

आजमगढ़:अंबारी के हिदरहिया पोखरी में लगी आग, फूलपुर से पानी लाकर बुझाने के चलता रहा प्रयास

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी गांव स्थित हिदरहिया पोखरी में आग लगने से बाजारवासियों और ग्रामीणों में अफरा तफरी मची रही। पूरा क्षेत्र धुंआ धुंआ हो गया ।

सूचना पर पहुँची अग्निशमन टीम फूलपुर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करती रही। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

ग्रामीणों के अनुसार पोखरी के किनारे बाजार का कूड़ा रखा जाता है। इसी कूड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। धीरे धीरे आग पूरी पोखरी को अपने कब्जे में ले लिया। पोखरी से धुंआ उठता देख आस पास के किसान पोखरी की तरफ भागे। इस दौरान किसी ने अग्निशमन को इसकी सूचना दी। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँची। अंबारी में उसे पानी ही नहीं मिला । फूलपुर से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा।

इस दौरान पोखरी के आस पास जिन किसानों के खेतों में गेहूं की फसल खड़ी या काटकर छोड़ी गयी थी या फिर भूषा रखा हुआ है, उनकी धड़कने बढ़ी रही। जिन लोगों के रिहायसी घर आस पास हैं उनकी चिंता भी बढ़ी रही। हर तरफ धुंआ धुंआ ही नजर आ रहा था। अम्बारी बाजार और गांव के कृष्ण कुमार यादव, योगेश पाण्डेय ,महेंद्र पाण्डेय, सुभाव यादव , आदि का कहना है कि अगल बगल के किसान काफी परेशान रहे।

112 नम्बर की पुलिस अम्बारी पुलिस चौकी एवं ग्रामीण काफी देर आग बुझाते रहे , देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। पोखरी से धुआं निकलना जारी है ।

मौके पर हल्का लेखपाल गंगाप्रसाद भी पहुचे थे। और मौका मुआयना किया ।

Azamgarh

Apr 19 2024, 20:16

आजमगढ़: सरायमीर में ट्रांसफार्मर जलने से परेशानी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) । सरायमीर (बस्ती)33/11 विद्युत उप केन्द्र के हसनपुर फीडर के ग्राम राजापुर सिकरौर का 63 के.वी. ट्रांसफार्मर 17 अप्रैल की शाम को जल गया ।जिसके चलते पश्चिम मोहल्ला मे अंधेरा छाया हुआ है।

बिजली सप्लाई बन्द हो जाने से लोगो के घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गया है। गर्मी के मौसम के चलते लोग परेशान है। लोगों ने विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की क्षेत्रीय जे.ई. सुनील कुमारी तिवारी को भी फोन से अवगत ग्रामीणों ने करा दिया है।

इस की शिकायत इसी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अशफी मुन्नू ने आन लाइन शिकायत की जिसका जवाब उनके मोबाइल पर आया है।प्रिय ग्राहक 6307217057, आपूर्ति संबंधी आपकी शिकायत पंजीकृत है और पंजीकरण संख्या PU18042400311 है, शिकायत जेई सुनील कुमार तिवारी को सौंपी गई है, संपर्क नंबर 9453047729, SARAIMEER से। UPPCL हेल्पलाइन सब स्टेशन।अब देखना है बिजली विभाग कब तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करकर जनसमस्याओं को हल करता है।

Azamgarh

Apr 19 2024, 19:38

आजमगढ़ : मिल्कीपुर अंडर पास से किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार ,भेजा जेल

मीना यादव , पवई (आजमगढ़) । पवई थाना के मिल्कीपुर अंडर पास से किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है ।

15 अप्रैल को वादिनी मुकदमा द्वारा पवई थाना पर लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी राकेश मौर्या पुत्र आशाराम मौर्य ग्राम कादीपुर थाना पवई के द्वारा शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ 4 वर्षो तक दुष्कर्म करता रहा । पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 116 बटे 24 धारा 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट एक्ट के तहत पुलिस ने राकेश मौर्या पुत्र आशाराम मौर्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

शुक्रवार को थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ राकेश मौर्या पुत्र आशाराम मौर्य को मिल्कीपुर अण्डर पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Azamgarh

Apr 19 2024, 19:37

मैनुद्दीनपुर गांव के सिवान मे अज्ञात कारणों से लगी आग 200 बीघा की फसल जल कर राख

संतोष कुमार मिश्र, बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर विकास खंड कोयलसा के मैनुद्दीनपुर गांव के सिवान मे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे 200 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। वही इस आग में सुरेंद्र उपाध्याय, गिरिजा उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, राजा, बबलू, जिलाजीत, मुन्ना सहित कई अन्य लोगों की खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन देर पहुंचने से गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

इस बात से नाराज लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर हमला बोल दिया। जिस कारण फायर ब्रिगेड की वाहन कई जगह से क्षति ग्रस्त हो गई। इस संबंध में बूढनपुर फायर ब्रिगेड के प्रभारी रामानंद पांडेय के तरफ से अतरौलिया थाने में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन कोई जिÞम्मेदार कर्मचारी अधिकारी घटना स्थल पर नही आया। यदि हम लोगों को उचित मुवावजा सरकार द्वारा नही दिया गया तो हम लोग तहसील में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Azamgarh

Apr 19 2024, 19:36

बूढ़नपुर मुबारक पुर निश्रौलिया के ट्रक व मारुति कार आपस मे कार सवार दो युवक घायल

संतोष कुमार मिश्र , बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया के मुबारक पुर मिश्रौलिया गांव के पास एन एच,233 मार्ग पर आमने सामने ट्रक व मारुति कार आपस मे टकरा गई। जानकारी के अनुसार महादेव यादव पुत्र राम समुझ यादव निवासी बनकट थाना कप्तानगंज व उनके साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति लखनऊ से वापस आ रहें थे कि अचानक सामने से आ रही ट्रक में टकरा गए।

जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 112 नम्बर पुलिस को दी गई। घायलों को 108 नम्बर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहा दोनो की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा ने बताया कि घायल के परिवार वालों को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Apr 19 2024, 19:35

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील परिसर में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की हुई समीक्षात्मक बैठक

के एम उपाध्याय , निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील परिसर में निर्वाचन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। बैठक में बूथ चार्ट निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की गयी।

निजामाबाद तहसील परिसर में शुक्रवार को मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक हुई।

बैठक में बूथ निर्माण रुट चार्ट, क्रिटिकल वल्नरेबल, बूथ पर उपलब्ध संसाधनों आदि की समीक्षा की गयी। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कर लें की बूथ व मतदान से संबंधित तैयारियां पूर्ण हैं कि नहीं। अगर नहीं है तो उसे सही कर लें।

बैठक मे जोनल मजिस्ट्रेट जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर , जोन २ के जोनल मजिस्ट्रेट उदयवीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुुुुर राजन राय सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 19 2024, 09:45

आजमगढ़:-अटेवा के जिलाध्यक्ष के पिता का निधन, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अटेवा के जिलाध्यक्ष के पिता का निधन शुक्रवार की सुबह ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। विश्वनाथ यादव फूलपुर तहसील में बैनामा लेखक रहे। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के इटकोहिया निवासी विश्वनाथ यादव 93 फूलपुर तहसील में बैनामा लेखक थे। शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे ग्लोबल हॉस्पिटल आजमगढ़ में इलाज के दौरान ह्रदय गति रुकने से देहान्त हो गया। उनके पास चार पुत्र हैं। सबसे बड़े ध्रुव चन्द यादव बैनामा लेखक के साथ ही इटकोहिया के ग्राम प्रधान भी हैं।

दूसरे बेटे सुभाष चन्द यादव जिलाध्यक्ष अटेवा आजमगढ़ हैं। तीसरे बेटे सतीश चन्द यादव प्राथमिक विद्यालय चमावां में प्रधानाध्यापक हैं। सबसे छोटे बेटे सत्येंद्र कुमार यादव सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं। जिलाध्यक्ष अटेवा सुभाष चंद यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ह्र्दयगति रुकने से उनका निधन हो गया।

Azamgarh

Apr 18 2024, 17:53

आजमगढ़:-शिव प्रसाद गुप्ता बने आइडियल पत्रकार संगठन मार्टिनगंज के तहसील अध्यक्ष

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशल गांव निवासी शिव प्रसाद गुप्ता को आइडियल पत्रकार संगठन के मार्टिनगंज तहसील अध्यक्ष पद पर जिलाध्यक्ष आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ की अनुशंसा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र ने मार्टिनगंज तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ती की खबर सुनते ही शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाईयों का तांता लग गया बधाईयों देने वालों में विजय शंकर यादव, विजय यादव, अशोक यादव, मूल चंद यादव,प्रेम प्रजापति, डा.अखिलेश राजभर, शिवशंकर अग्रहरि आदि।